स्पिक मैके सदस्यता(वोलंटियर) अभियान अपील - SPIC MACAY Chittorgarh
Headlines News :
Home » » स्पिक मैके सदस्यता(वोलंटियर) अभियान अपील

स्पिक मैके सदस्यता(वोलंटियर) अभियान अपील

Written By Unknown on 3 मई 2017 | 2:56:00 pm

स्पिक मैके सदस्यता(वोलंटियर) अभियान अपील 

नमस्कार,
स्पिक मैके चित्तौड़गढ़ इकाई की स्थापना साल 1993 में हुई थी तब से लेकर अभी तक इस इकाई ने सैकड़ों आयोजन करके जिले के हज़ारों बच्चों को हमारी विरासत से परिचित कराया है.इस अपील के मार्फ़त एक बार फिर से हम आपके बीच हैं.स्पिक मैके आन्दोलन का सदस्यता अभियान इसी एक अप्रैल से शुरू हुआ है.यह वित्तीय वर्ष के अनुसार होने वाला सालाना अभियान हैं.कमिटी के निर्णय के अनुसार सभी तरह के सदस्यों(विद्यार्थी और गैर विद्यार्थी )के लिए सहयोग राशि सौ रुपये रखी है.अपने आप में इस युवा सांस्कृतिक आन्दोलन के लिए यह सदस्यता शुल्क एक आर्थिक सहयोग भी समझा जाना चाहिए.यह सदस्यता स्वैच्छिक है.इसे लिए बगैर भी आप स्पिक मैके कंसर्ट में आ जा सकते हैं.स्पिक मैके के सभी प्रकार के कन्वेंशन और हेरिटेज वॉक,नेचर वॉक,स्नेह मिलन समारोह के लिए सदस्यता एकदम आवश्यक है.हम सदस्यों को सभी आयोजनों की सूचना वाट्स एप और कभी कभार फोन द्वारा सूचना देने की कोशिश करते हैं.आप भी रूचि हो तो जुड़ें.

सभी सदस्यों के लिए इस अभियान के तहत हम स्पिक मैके वोलंटियर आई डी बेज तैयार कर रहे हैं जो सदस्य बनने वाले साथी को ही दिया जाएगा.इस बेज का उपयोग आप स्पिक मेके कंसर्ट के अलावा समाज में होने वाले साहित्यिक-सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों में एक अच्छे वोलंटियर का परिचय देते हुए कर सकते हैं इससे स्पिक मैके और आपका नाम बड़ा ही होगा.हमें इस बेज का उपयोग पूरे गर्व के साथ करना चाहिए ऐसा हमारा मानना है.बीते एक साल में कृष्णचरित इंटरनेशनल आर्ट केम्प के बाद से हमें लगा कि हमें समाज के विभिन्न अच्छे और हमारे उद्देश्यों से मेल खाते आयोजन में  बतौर स्पिक मैके वोलंटियर हिस्सा लेना चाहिए.सदस्यता/वोलंटियर बनने और बनाने का यह अभियान एक जुलाई तक चलेगा.हमारे यहाँ सदस्य का मतलब वोलंटियर ही होता है.हम जुलाई में कोशिश कर रहे हैं कि एक बड़ा नेचर वॉक और वोलंटियर सम्मलेन करें और उसमें आन्दोलन के राष्ट्रीय संस्थापक पद्मश्री डॉ.किरण सेठ को आमंत्रित कर सकें.इस हेतु आप सभी सहयोग दीजिएगा.

जितने भी पुराने और नए वोलंटियर हैं प्लीज सौ-सौ रुपए का सहयोग देकर इस आन्दोलन को आगे बढ़ाएं. जुड़ाव अनुभव करें.वैसे असली सदस्यता तो यही है कि आप स्पिक मैके में आकर इस आन्दोलन के आयोजन को करीब से देखें और लाभ लें और संभव हो तो कुछ सेवा कार्य करें.आशा है आप हमारे मन की बात समझ सकेंगे और सदस्यता अभियान को सपोर्ट करेंगे.सहयोग राशि आप बता दीजिएगा हमारे वोलंटियर साथी आपसे मिलकर कलेक्ट करेंगे और आपको विधिवत रसीद भी पहुंचाएंगे.

आदर सहित,
अश्लेष दशोरा,
(अध्यक्ष और समस्त कार्यकारिणी)स्पिक मैके चित्तौड़गढ़ इकाई
हमारा फेसबुक पेज www.facebook.com/chittorgarhspicmacay

Share this article :

Our Founder Dr. Kiran Seth

Archive

Friends of SPIC MACAY

 
| |
Apni Maati E-Magazine
Copyright © 2014. SPIC MACAY Chittorgarh - All Rights Reserved
Template Design by Creating Website Published by Mas Template